अनियंत्रित निजी बस पलटी, महिला सहित चार की मौत, सीएम गहलोत ने जताई संवेदना

राजस्थान के राजसमंद जिले में रविवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 21 लोग घायल बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक राजसमंद जिले के दिवेर थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित निजी बस के पलट जाने से बस में सवार एक महिला और उसकी तीन साल की बच्ची सहित चार लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य लोग घायल हो गए।


पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद से तेज गति से जयपुर आ रही निजी बस मादा की बस्सी के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। घायलों को उपचार के लिये देवगढ़ के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान प्रियंका (27), उसकी बेटी दक्षिता, आलिया (सात) और देव प्रताप (13) के रूप में की गई है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सड़क हादसे पर दुख जताया और मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।